Job For Land Case: लालू-तेजस्वी का कथित सहयोगी गिरफ्तार, इस जांच एजेंसी ने कसा शिकंजा

ईडी ने अमित कात्याल को पटना में देररात हिरासत में लिया था। कात्याल को स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की संभावना है। कारोबारी अमित एके इन्फोसिस्टम के प्रमोटर हैं।

732

job for land case: प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने जॉब फॉर लैंड मामले में पूर्व रेलमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके बेटे तेजस्वी यादव के कथित सहयोगी अमित कात्याल (Amit Katyal) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार (arrested) कर लिया। यह गिरफ्तारी इस मामले में धन शोधन (money laundering) जांच के सिलसिले में की गई है।

मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल रही कंपनी
ईडी ने अमित कात्याल को पटना में देररात हिरासत में लिया था। कात्याल को स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की संभावना है। कारोबारी अमित एके इन्फोसिस्टम के प्रमोटर हैं। यह कंपनी जमीन के बदले नौकरी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल रही है। कात्याल और एके इंफोसिस्टम जमीन घोटाले में ईडी और सीबीआई की जांच के दायरे में हैं।

यह भी पढ़ें – अजित पवार ने अमित शाह से की मुलाकात, लगने लगीं सियासी अटकलबाजियां

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.