मुंबई। पुलिस 35 करोड़ रुपए का हफ्ता मांगनेवाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। यह शख्स लॉकडाउन से परेशान था। जिसके बाद उसने अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर को फोन किया और हफ्ता देने के लिए धमकाया। जिसके बाद दादर पुलिस थाने में महेश मांजरेकर ने शिकायत दर्ज कराई थी।
कोरोना महामारी ने चाय का धंधा चौपट कर दिया था। इससे परेशान युवक ने पैसे कमाने का शॉर्टकट रास्ता खोजा और वेबसाइट से महेशा मांजरेकर का नंबर निकाला और फोन कर दिया। इस धमकी भरे फोन कॉल में युवक ने अपने को अबू सालेम गैंग का सदस्य बताया था। युवक का नाम बालकृष्ण तुलसनकर है। उसने महेश मांजरेकर को 35 करोड़ रूपए का हफ्ता न देने पर धमकी दी थी कि उनकी भी वही गति होगी जो गुलशन कुमार की हुई थी। इस मामले में आरोपी बालकृष्ण तुलसनकर खेड का रहनेवाला है। उसका अबू सालेम से कोई संबंध भी नहीं है। मुंबई पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
Join Our WhatsApp Community