आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में पाव (Pav) के बिना खाना अधूरा लगता है। सुबह का नाश्ता हो या दोपहर का खाना… पाव का स्वाद जिंदगी में रच-बस गया है। लेकिन कल्पना करें कि यह कैसा होगा यदि आपके पसंदीदा व्यंजनों में से एक के साथ आपका अनुभव कुछ ऐसा हो जिसके बारे में आपने कभी नहीं सोचा हो। ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ, जिसे अपनी पाव के अंदर मरी हुई छिपकली (Lizard) मिली।
जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि मोहम्मद नसीम (Mohammad Naseem) ने सुबह करीब 9 बजे हिंदुस्तानी होटल के पास कोहिनूर मिठाईवाला (Kohinoor Mithaiwala) से खाने के लिए 8 पाव खरीदे, लेकिन जब वह पाव का पैकेट लेकर घर गए और उसे खोलकर खाने की कोशिश की तो उसमें मरी हुई छिपकली दिखी। मोहम्मद नसीम ने तुरंत पाव में मरी हुई छिपकली का वीडियो बनाया और लोगों को सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि जब भी आप बेकरी या दुकान से पाव लें तो उसे देख लें कि उसमें मरी हुई छिपकली या कुछ और तो नहीं है।
यह भी पढ़ें- Newsclick Case: करोड़ों की फंडिंग के आरोप में अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम को ED ने भेजा समन
नसीम ने पाव से निकली मरी हुई छिपकली का वीडियो बनाया और फिर उसे पोस्ट कर लोगों से सावधान रहने को कहा।
दुकान मालिक ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब नसीम शिकायत करने दुकान पर गया तो दुकान मालिक वहां मौजूद नहीं था, दुकान से मिली जानकारी के अनुसार, वो नारपोली इलाके की नेशनल बेकरी से ही पाव लेते हैं। उन्होंने साफ कहा कि पाव जहां से आया है, ये उनकी गलती है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community