देश के पांच राज्यों में विधानसभा की चुनावी जंग की तैयारी पूरी हो चुकी है। अब यहां सीटों पर उम्मीदवार के रुप में योद्धाओं को उतारे जाने की प्रक्रिया शुरू है। इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी पार्टी और केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी ने इन प्रदेशों के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इन पांच प्रदेशों में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी( केंद्र शासित) शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में बाबुल सुप्रियो और लॉकेट चटर्जी समेत कई सांसदों को चुनावी दंगल में उतारा गया है, वहीं केरल में मेट्रो मैन ई श्रीधरन और तमिलनाडु में अभिनेत्री खुशबू सुंदर पर भी पार्टी ने दांव लगाया है।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज से किस्मत आजमाएंगे जबकि अभिनेता यशदास गुप्ता चंडीतला से ताल ठोकेंगे। सांसद लॉकेट चटर्जी चुरचुरा से हुंकार भरेंगी। अंजना बासु सोनारपुर से तो राजीन बनर्जी डोमजपुर से किस्मत आजमाएंगे। पायल सरकार बेहाला ईस्ट से तो अशोक लाहिरी अलीपुरद्वार से चुनावी समर में उतरेंगे।
ये भी पढ़ेंः ममता बनर्जी दो सीटों से लड़ेंगी चुनाव?
Candidate list for @BJP4India for 3rd & 4th phases of polls in Bengal. 4 MPs to contest in these 2 phases while TMC turncoats, Rajiv Banerjee and Prabir Ghoshal, get to keep their original seats. @CNNnews18 @news18dotcom pic.twitter.com/XMITHz69q5
— Sougata Mukhopadhyay (@Sougata_Mukh) March 14, 2021
ये भी पढ़ेंः नीयत में खोट से दिल पर चोट, किसान मोर्चा से इस दल ने की कट्टी!
तमिलनाडु
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने तमिलनाडु विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। उन्होंने इस दौरान कहा कि इस प्रदेश में भाजपा एनडीए के सहयोगी के रुप में चुनाव लड़ेगी। हम प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एल मुरुगन जहां धारापुर से चुनाव लड़ेगे, वहीं वरिष्ठ नेता एच राजा कराईकुडी से मैदान में उतरेंगे। भाजपा ने अपनी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन को कमल हासन के खिलाफ कोयंबटूर साउथ सीट से मैदान में उतारा है। वहीं अभिनेत्री खुशबू सुंदर तमिलनाडु में थाउजैंड लाइट्स विधानसभा से किस्मत आजमाएंगी।
In Tamil Nadu, BJP is contesting as NDA partner & we'll be contesting in 20 Assembly constituencies spread across all regions of the state. State president L Murugan will contest from Dharapuram. Senior leader H Raja will contest from Karaikudi: BJP national gen secy Arun Singh pic.twitter.com/wiyKsou2gh
— ANI (@ANI) March 14, 2021
केरल
इस प्रदेश में भाजपा 115 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। अन्य 25 सीटों पर चार पार्टियां अपने उम्मीदवार उतारेंगी। पिछले दिनों राजनीति में आए मेट्रो मैन ई श्रीधरन को पलक्कड़ सीट से मैदान में उतारा गया है।
Dr E Sreedharan will contest from Palakkad Assembly constituency. Former state BJP chief Kummanam Rajasekharan will be contesting from Nemom seat in Kerala elections: BJP National General Secretary Arun Singh pic.twitter.com/dCB7FqK1lg
— ANI (@ANI) March 14, 2021
असम
असम के लिए भाजपा ने अपनी तीसरी सूची में 17 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। यहां भाजपा 126 में से 92सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। बाकी सीटों पर उनकी सहयोगी पार्टियां चुनाव लड़ेंगी। तीसरी सूची में पार्टी ने चंद्र मोहन पटौरी को धर्मपुर से मैदान मे उतारा है।
BJP releases a list of 17 candidates for Assam Assembly elections. https://t.co/LwvupA2wKr pic.twitter.com/XUIGwwUsl2
— ANI (@ANI) March 14, 2021
बैठक में सूची को दिया गया अंतिम रुप
बता दें कि केंद्रीय चुनाव समिति ने 13 मार्च को एक महत्वपूर्ण बैठक में देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (पुडुचेरी) में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रुप दिया।