Rajasthan Assembly Elections: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने गहलोत सरकार को घेरा, लगाए ये आरोप

राजस्थान विधानसभा चुनाव के रण में उतरे राजनीतिक दलों के बीच सियासी खींचतान का दौर अब चरम पर पहुंच चुका है।

1542
File Photo

राजाओं की की धरती जैसलमेर में 18 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गहलोत सरकार पर जम कर निशाना साधा। मारवाड़ के अपने एक दिवसीय दौरे के अंत में जैसलमेर पहुंचने के बाद उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिता कर विधानसभा में भेजने तथा राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर संकल्प पत्र में किये वादों के अनुरूप कार्य कर जनता को राहत देने की बात कही।

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, कहा- क्लियर माइंडसेट खेलेंगे फाइनल मैच

भाजपा को वोट देने की अपील
राजस्थान विधानसभा चुनाव के रण में उतरे राजनीतिक दलों के बीच सियासी खींचतान का दौर अब चरम पर पहुंच चुका है। दोनों ही प्रमुख दल सियासी रण में जीत का परचम फहराने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में मारवाड़ के एक दिवसीय दौरे पर विभिन्न स्थानों पर चुनावी सभाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसलमेर पहुंचे। यहां से उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी छोटू सिंह भाटी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, पेपर लीक समेत कई मुद्दों पर गहलोत सरकार को घेरा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.