Delhi: रोहिणी में DTC की इलेक्ट्रिक बस पलटी, कई यात्री घायल

दिल्ली के रोहिणी में डीटीसी बस पलटने से कई लोग घायल हो गए।

860

दिल्ली (Delhi) के रोहिणी (Rohini) इलाके में रविवार (19 नवंबर) की सुबह 7.30 बजे डीटीसी इलेक्ट्रिक बस (DTC Electric Bus) अनियंत्रित होकर पलट (Overturned) गई। हादसे में 5-6 यात्रियों (Passengers) के घायल (Injured) होने की खबर है। यह हादसा रोहिणी के केएन काटजू मार्ग (KN Katju Marg) पर सचदेवा स्कूल (Sachdeva School) के सामने हुआ। हादसे के वक्त बस में एक दर्जन से भी ज्यादा यात्री सवार थे।

बताया जाता है कि बस सचदेवा स्कूल से बायीं ओर मुड़ रही थी, इसी दौरान पलट गयी। बस चालक का कहना है कि मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। 15 दिन के भीतर डीटीसी बस का यह दूसरा हादसा है।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजरायली हवाई हमले में मिट्टी में मिला हमास का अहमद

पुरानी घटना
रोहिणी के विश्राम चौक के पास तेज रफ्तार डीटीसी बस ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को टक्कर मार दी थी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.