World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है।

943

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है। आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल में भारत अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहले दो मैच हार चुका है।

वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबलों के आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया 13 बार आमने-सामने हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 5 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें- World Cup 2023: फाइनल से पहले पीएम मोदी ने भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं, जानिए प्रधानमंत्री ने क्या लिखा

दोनों टीमें 20 साल बाद विश्व कप फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 2003 में हराया था। भारत उस हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगा। अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है तो ये उसका तीसरा खिताब होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजर पांचवीं बार चैंपियन बनने पर है।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस 
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में पिच नंबर 5 का इस्तेमाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मैच पिच नंबर 5 पर होगा। इस पिच का इस्तेमाल भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान किया गया था। उस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था।

भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.