Rajasthan Assembly Elections: ‘चुनाव के समय…!’ डॉ. संबित पात्रा ने कांग्रेस पर बोला हमला

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि डॉ. पात्रा ने कहा कि जो लोग राम को काल्पनिक बताते हैं, राम जन्म का प्रमाण पत्र मांगते हैं, उन्हें बताना चाहूंगा कि आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

1307

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने राज्य में महिला उत्पीड़न बढ़ती दुष्कर्म, पेपर लीक और तुष्टिकरण की घटनाओं को लेकर कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार किया।

20 नवंबर को डॉ. पात्रा ने कहा कि जो लोग राम को काल्पनिक बताते हैं, राम जन्म का प्रमाण पत्र मांगते हैं, उन्हें बताना चाहूंगा कि आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और हिंदू आस्था का सबसे बड़ा पर्व मनाया जाएगा। भाजपा राम और काम में भेद नहीं करती, क्योंकि राम भी पिछड़ों वंचितों के हितैषी थे और भाजपा भी अत्योंदय की धारणा से समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए काम कर रही है।

नारी सुरक्षा और स्वाभिमान गंभीर मुद्दा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि राजस्थान चुनाव में नारी सुरक्षा और स्वाभिमान गंभीर मुद्दा है, क्योंकि वीरों और बलिदानियों वाला राजस्थान आज देश में दुष्कर्म के मामलों में नंबर एक पर आ गया। प्रदेश में पिछले पांच सालों में नारी उत्पीड़न के 2 लाख केस दर्ज हुए हैं। वहीं दुष्कर्म के 35 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें से 15 हजार दुष्कर्म के मामले नाबालिगों के साथ हुए हैं। रविवार को रात नागौर के लाडनू में एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ, लेकिन आरोपितों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई। इससे भी ज्यादा शर्मनाक तो यह है कि पुलिस ने आरोपितों की जो कार पकड़ी है, उसके पीछे कांग्रेस उम्मीदवार का स्टीकर लगा है। प्रदेश में बेटियों को भट्टियों में डाला जाता है, कहीं तेजाब डालकर जलाया जाता है।

नौकरी के नाम पर छलावा
राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि भारतवर्ष में राजस्थान की पहचान पहले पर्यटन और शौर्य के लिए होती थी, लेकिन पिछले पांच सालों में युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर छलावा किया गया और हर भर्ती का पेपर लीक हुआ। प्रदेश में 19 बार पेपर लीक हुआ। इस मामले का आरोपित बोर्ड का चेयरमैन अभी भी फरार है। कांग्रेस ने 70 लाख युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया। भाजपा ने अपने मैनिफेस्टो में युवाओं से वादा किया है कि सत्ता में आते ही पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ एसआईटी गठित करेगी और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी। वहीं महिला सुरक्षा को लेकर यूपी की तरह एंटी रोमियो स्कवॉयड का गठन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाकर भावुक हुए मोहम्मद शमी, ट्वीट कर कहा- ‘हम दोबारा जरूर लौटेंगे’

हिंदुओं के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार
राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हिंदुओं के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया है और तुष्टिकरण की नीति अपनाई है। आज जब चुनाव हैं तो प्रियंका गांधी यज्ञ करती हैं, ये वही लोग हैं जो राम के अस्तित्व को मानने से भी मना करते थे। राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. पात्रा ने कहा कि हिन्दुस्तान ने बौद्ध की धरती से मौन रहकर युद्ध लड़ा है और 500 वर्षों बाद रामलला स्थापना का समय आया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में असंभव को संभव करके दिखाया है। कांग्रेस के लोग राम के नाम पर हिंदुओं की अग्निपरीक्षा लेते हैं जबकि प्रियंका गांधी को ये तक नहीं पता कि प्रभु श्री राम को 13 वर्ष का नहीं 14 वर्ष का वनवास हुआ था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.