भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने प्रयागराज (Prayagraj) से मुंबई (Mumbai) रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों (Passengers) को बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन से मुंबई के लिए नई ट्रेन (Train) शुरू की है। यह ट्रेन मऊ (Mau) से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) तक संचालित की जाएगी। खास बात यह है कि यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। 22 नवंबर को मऊ रेलवे स्टेशन पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने इस ट्रेन का उद्घाटन और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। प्रयागराज पहुंचने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई।
समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मऊ-मुंबई (Lokmanya Tilak Terminus) ट्रेन सेवा के शुभारंभ पर मऊ क्षेत्र के निवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे को देश के विकास की बड़ी कड़ी मानते हैं। रेलवे परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। उत्तर प्रदेश में रेलवे का शत प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है। रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे में निवेश पर विशेष ध्यान दिया गया है। यही कारण है कि नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बर्खास्त आरपीएफ कांस्टेबल ने दायर की जमानत याचिका, 1 दिसंबर को होगी सुनवाई
रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है
उत्तर प्रदेश में अगले 50 वर्षों की यातायात आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 156 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। जिसमें मऊ जं. स्टेशन भी शामिल है। इन स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी। मऊ जं. स्टेशन के पुनर्विकास का डिजाइन तैयार कर लिया गया है। यदि आप इस डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए सुझाव देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है।
उद्घाटन समारोह में मौजूद अधिकारी
इस अवसर पर श्रम और सेवा योजन मंत्री अनिल राजभर, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उत्तर प्रदेश मंत्री अरविंद कुमार शर्मा सहित सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। समारोह का संचालन मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने किया।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community