Bihar: एनआईए की माओवादियों पर बड़ी कार्रवाई, जब्त किए आपत्तिजनक दस्तावेज

गिरफ्तार किए गए चार लोग भाकपा के मुख्य कमांडर हैं। इसके अलावा संगठन के 27 कार्यकर्ताओं समर्थकों और उनसे सहानुभूति रखनेवालाें के यहां भी छापेमारी की गई।

743
एनआईए

Bihar: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के सदस्यों के 31 जगहों पर छापेमारी (raid) कर आवासीय परिसरों की तलाशी (Search) ली। एनआईए के टीम ने औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, गया और सारण छपरा में यह छापेमारी की।

गिरफ्तार आरोपियों के घर छापेमारी
इस दौरान उत्तरप्रदेश में माओवादी संगठन को जिंदा करने के प्रयास की संलिप्तता पाई गई। एनआईए की टीम ने छापेमारी के दौरान दो देशी पिस्तौल, तीन लाख 53 हजार नकद, मोबाइल फाेन, सिम कार्ड, हार्ड डिस्क, उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज (objectionable documents) बरामद किए हैं। जिस जगह पर टीम ने छापेमारी की गई वे गिरफ्तार चार लोगों के आवासीय परिसर थे। गिरफ्तार किए गए चार लोग भाकपा के मुख्य कमांडर हैं। इसके अलावा संगठन के 27 कार्यकर्ताओं समर्थकों और उनसे सहानुभूति रखनेवालाें के यहां भी छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: बढ़ती ठंड में मुख्यमंत्री योगी ने गरीबों के लिए दिया ये निर्देश

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.