Delhi: सांसों पर सितम अब भी जारी, नहीं सुधर रही हवा की गुणवत्ता 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह राजधानी के कई स्थानों पर समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 पार दर्ज किया गया है। जहांगीरपुरी में 468, बवाना में 466, आनंद विहार में 450 रहा।

1035

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के लोगों की सांसों पर सितम जारी है। हवा की गुणवत्ता (air quality) में फिलहाल कोई सुधार होता नहीं दिख रहा। प्रदूषण (pollution) के कारण दिल्ली की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी(‘severe’ category) में पहुंच गई है।

एक्यूआई 400 के पार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के अनुसार, आज सुबह राजधानी के कई स्थानों पर समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 पार दर्ज किया गया है। जहांगीरपुरी में 468, बवाना में 466, आनंद विहार में 450, अशोक विहार में 441, द्वारका सेक्टर-8 में 439, बुराड़ी में 427, आईजीआई एयरपोर्ट पर 423, आईटीओ पर 388 और आया नगर में 383 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

आनंद विहार में एक्यूआई 411, वजीरपुर में 443,
पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो 24 नवंबर की सुबह आनंद विहार में एक्यूआई 411, अलीपुर में 432, वजीरपुर में 443, आरकेपुरम में 422 दर्ज किया गया था । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 390 रहा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले दो-तीन दिन के बीच हवा की गति आमतौर पर दस किलोमीटर से नीचे रहने की संभावना है। ऐसी स्थिति में प्रदूषक तत्वों का बिखराव संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें – कच्चा तेल 81 डॉलर प्रति बैरल के करीब, जानिए पेट्रोल-डीजल का भाव

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.