West Bengal: एसटीएफ ने मादक पदार्थों के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के छह तस्करों को पकड़ा

एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शनिवार अपराह्न बताया है कि शुक्रवार रात पुख्ता सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गंगारामपुर में तस्करी के लिए लाया जा रहा है

932

पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो करोड़ से अधिक मूल्य के प्रतिबंधित मादक सिरप फैंसिडील के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगा रामपुर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 512 पर जमुना पेट्रोल पंप के पास हुई है।

यह भी पढ़ें – West Bengal: सोने के बिस्किट ले जाते तीन गिरफ्तार, इतने करोड़ के थे बिस्किट – 

अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है
एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शनिवार अपराह्न बताया है कि शुक्रवार रात पुख्ता सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गंगारामपुर में तस्करी के लिए लाया जा रहा है। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने तब छापेमारी की जब पेट्रोल पंप पर एक 12 चक्का ट्रक जो उत्तर प्रदेश से आया था, रोककर उसमें से एक बोलेरो और एक पिक अप वैन में फैंसिडील को ट्रांसफर किया जा रहा था। मौके से 30 हजार 300 बोतल फैंसिडील बरामद किया गया है। इसका कुल वजन 3030 लीटर है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें उत्तर प्रदेश से ट्रक लेकर आए लोगों की पहचान बिहार के वैशाली निवासी सुमन कुमार सिंह (37) और उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी हरिंदर मौर्य (38) के तौर पर हुई है। बाकी चार लोग पश्चिम बंगाल के गंगारामपुर के रहने वाले हैं जिनकी पहचान माधव हालदार (40), गगन पाल (45), परिमल सील (40) और प्रणव साहा (33) के रूप में हुई है। इन सभी के खिलाफ गंगारामपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। उनसे पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.