भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच रविवार (26 नवंबर) को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के ग्रीनफील्ड स्टेडियम (Greenfield Stadium) में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों (T20 International Matches) की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के लिए इशान किशन, यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक लगाए।
भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है।
रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेली
वहीं, रिंकू सिंह ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की और कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने तीन विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों का लक्ष्य मिला
टी20 सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। वहीं यशस्वी जयसवाल ने 53 रन और ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह ने एक बार फिर तेज गति से रन बनाए। वह 9 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community