मलेशिया (Malaysia) की यात्रा की सोच रखने वाले भारतीयों के लिए अब मलेशिया जाना आसान हो जाएगा। पहली दिसंबर से मलेशिया में आने वाले भारतीय नागरिकों के लिए वीजा की अनिवार्यता समाप्त कर दी जाएगी। हालांकि भारतीय नागरिकों (Indian citizens) के लिए यह सुविधा केवल 30 दिनों के लिए ही रहेगी। यानी भारतीय नागरिक मलेशिया में 30 दिनों तक बिना वीजा (without visa) के रह सकेंगे।
पर्यटकों को आकर्षित करने की पहल
भारत के साथ-साथ चीन के लिए भी मलेशिया ने फ्री वीजा (free visa) की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने घोषणा की कि मलेशिया 1 दिसंबर से 30 दिनों तक रहने के लिए चीन और भारत के नागरिकों को वीजा-मुक्त प्रवेश देगा। गौरतलब हो कि मलेशिया ने आर्थिक वृद्धि बढ़ाने की दृष्टि से अतिरिक्त पर्यटकों के आगमन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है। अनवर ने पिछले महीने पर्यटकों और निवेशकों के मलेशिया आने को प्रोत्साहन देने के लिए वीजा सुविधाओं में सुधार की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें – दूसरे T-20 में भी भारत ने हास्ट्रेलिया को हराया, हासिल की यह बड़ी उपलब्धि
Join Our WhatsApp Community