Uttarakhand: हल्की बारिश का अनुमान, सुरंग के बचाव कार्यों में बनेगी बाधा? एनडीएमए ने किया ये दावा

722

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है लेकिन इसका उत्तरकाशी के सिलक्यारा में जारी राहत एवं बचाव कार्यों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह कहना है राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन का।

हसनैन ने 27 नवंबर को यहां पत्रकार वार्ता में बताया कि बचाव स्थल पर विभिन्न एजेंसियां काम कर रही हैं। सरकार हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। प्लान-1 के तहत 900 मिमी पाइपलाइन का काम चल रहा है। प्लान-2 ऊपर से ड्रिलिंग की जा रही है। 30 से 32 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं।

बरमा के टूटे हुए ब्लेड पूरी तरह से निकाल लिये गए
हसनैन ने बताया कि ऑगर मशीन के बरमा के टूटे हुए ब्लेड पूरी तरह से निकाल लिये गए हैं। टूटे हुए हिस्से को पुनः प्राप्त करने में कुछ बाधाएं आईं लेकिन क्षति को ठीक कर लिया गया है। अब, भारतीय सेना के इंजीनियरों, खनिकों और अन्य तकनीशियनों की मदद से आज रात तक मैनुअल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

Uttar Pradesh: वाराणसी एयरपोर्ट पर 70 देशों के राजदूतों का भव्य स्वागत, ये था मौका

 नियंत्रण में हालात
एनडीएमए के सदस्य ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं। आवश्यकतानुसार भोजन और दवाएं अंदर फंसे लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं। मनोवैज्ञानिक पहलुओं को भी महत्व दिया गया है। बैकअप संचार स्थापित किया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.