महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी (Maharashtra State Hindi Sahitya Academy) और मुंबई उत्तरांचल समाज के संयुक्त तत्वावधान में ‘उत्तराखंडी लोकभाषा के स्वर संस्कृति के संग’ विषय पर मुंबई के दहिसर पूर्व स्थित स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल सभागृह में सुरुचिपूर्ण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वैश्विक स्तर पर हिन्दी की स्वीकार्यता बढ़ी
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विधायक आशीष शेलार (MLA Ashish Shelar) ने कहा कि भाषा (Language) कभी भी विवाद का विषय नहीं बन सकती, वह संवाद का माध्यम है। हिंदी की अनुषंगी भाषाओं पर अकादमी द्वारा आयोजित की जाने वाली संगोष्ठियों को आवश्यक बताते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हिंदी की वैश्विक स्तर पर स्वीकार्यता उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है। अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए सांसद गोपाल शेट्टी (MP Gopal Shetty) ने कहा कि भाषा, साहित्य और संस्कृति विषयक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता आती Maharashtra State Hindi Sahitya Academyहै। लोगों को जोड़ने का यह एक अच्छा उपक्रम है।
सामाजिक समरसता को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रगाढ़ करें
स्थानीय विधायक मनीषा चौधरी (Manisha Chaudhary) ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने विश्व स्तर पर हिंदी भाषा के प्रति स्वाभिमान बढ़ाया है। हमारा दायित्व है कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक समरसता को प्रगाढ़ करें। फिल्म सिटी के पूर्व उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र (Amarjeet Mishra) ने कहा कि अकादमी महाराष्ट्र की संस्कृति और हिंदी भाषा से जुड़ी संस्कृतियों को समन्वित रूप से प्रस्तुत करने वाले कार्यक्रम आयोजित कर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ को साकार कर रही है।
अकादमी ने जताई हिंदी भाषा और साहित्य से सम्बंधित विषयों के प्रति प्रतिबद्धता
अकादमी के कार्याध्यक्ष शीतला प्रसाद दुबे (Shitala Prasad Dubey) ने कहा कि अकादमी हिंदी भाषा और साहित्य से सम्बंधित विविध विषयों के कार्यक्रम आयोजित करने के प्रति प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ रचनाकार डॉ. आशा नैथानी ने उत्तराखंडी लोकभाषा के विविध संदर्भों को उद्घाटित करते हुए लोकगीतों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। सरस्वती वंदना एवं महाराष्ट्र राज्य गीत से आरम्भ हुए इस समारोह में उत्तराखंड के नृत्य -गीत-संगीत की रंग-बिरंगी प्रस्तुति का उपस्थित समुदाय ने भरपूर आनंद लिया। समारोह का संचालन आनंद सिंह ने किया और महेंद्र सिंह गोसाईं ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें – Maharashtra: सीएम शिंदे ने समृद्धि राजमार्ग पर हादसे रोकने में सहायक 15 इंटरसेप्टर वाहन सौंपे, ऐसे करेंगे काम
Join Our WhatsApp Community