Animal’s events: तेलंगाना सरकार (Telangana Government) में श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्ला रेड्डी (Minister Malla Reddy) का एक विवादित बयान (Controversial statement) चर्चा का विषय बना हुआ है। मल्ला रेड़्डी ने हिंदुस्तान(India) पर तेलगु लोगों को अधिपत्य होने का दावा किया है। हालांकि तेलंगाना के इस मंत्री का बयान किसी राजनीतिक मंच से ना आकर एक फिल्म के प्री रिलीज इवेंट के मंच से आया है। फिर भी चूंकि ऐसा विवादित बयान एक राजनेता और मंत्री की ओर से दिया गया है, तो इस पर बवाल होना लाजिमी है।
बॉलीवुड-हॉलीवुड और हिंदुस्तान पर राज करेंगे तेलुगु
मौका था रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मुख्य भूमिका वाली फिल्म एनिमल के लिए प्री रिलीज इवेंट का। इसमें बॉलीवुड और साउथ के कई बड़े कलाकार भी शामिल हुए थे। जब मंत्री मल्ला रेड्डी अपनी राय रखने मंच पर आये, तो उन्होंने रणबीर कपूर को संबोधित करते कहा, ‘रणबीर जी आपसे एक बात कहना चाहता हूं। अगले पांच साल में हम तेलुगु लोग पूरे भारत, बॉलीवुड और हॉलीवुड पर राज करने वाले हैं। आपको भी एक साल में हैदराबाद शिफ्ट होना पड़ेगा। मुंबई अब पुराना हो गया है। हमारे तेलुगु लोग (telugu people) स्मार्ट हैं। पूरे हिंदुस्तान में एक ही शहर है वो है हैदराबाद। ” मल्ला रेड्डी ने तेलुगु कलाकारों राजामौली, महेश बाबू और एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की काफी तारीफ भी की। इस दौरान रणबीर कपूर केवल हंसते रहे।
यह भी पढ़ें – भारत में सर्दियों में घूमने के लिए नौ बेहतरीन जगहें
Join Our WhatsApp Community