उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में फंसे मजदूरों (Laborers) को आज 17वां दिन हैं। पिछले दो सप्ताह से निर्माणाधीन सिलक्यारा-बड़कोट सुरंग (Silkyara-Barkot Tunnel Under Construction) में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार करने के लिए रविवार को सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ‘ड्रिलिंग’ शुरू की गयी थी जो सोमवार को भी जारी रही।
चारधाम ऑल वेदर प्रोजेक्ट की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की जान बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन आज सफल रहा। उत्तरकाशी सुरंग हादसे में 17वें दिन बड़ी कामयाबी मिली है। आखिरकार सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम आखिरी चरण में है. मंगलवार को सुरंग में दरार आ गई और मजदूरों को एस्केप टनल के जरिए बाहर निकाला जा रहा है।
Uttarkashi tunnel rescue | Chinook helicopter present at Chinyalisaur airstrip to airlift the workers after their rescue from Silkyara tunnel. pic.twitter.com/c2MUPd0JyH
— ANI (@ANI) November 28, 2023
यह भी पढ़ें- बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने अदालत में दीं लिखित दलीलें
मजदूरों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी
सिल्कयारा टनल से मजदूरों को निकालने के बाद अस्पताल पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। मजदूरों को एयरलिफ्ट (Airlift) करने की तैयारी कर ली गई है। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर मौजूद है। आपको बता दें कि ऋषिकेश एम्स में भी इमरजेंसी की तैयारी कर ली गई है।
एनडीआरएफ की टीम मजदूरों तक पहुंची
सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों तक एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। अब से कुछ देर में मजदूर बाहर आ जाएंगे।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community