उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में फंसे मजदूरों (Laborers) को आज 17वां दिन हैं। पिछले दो सप्ताह से निर्माणाधीन सिलक्यारा-बड़कोट सुरंग (Silkyara-Barkot Tunnel Under Construction) में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार करने के लिए रविवार को सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ‘ड्रिलिंग’ शुरू की गयी थी जो सोमवार को भी जारी रही।
मजदूरों को सुरक्षित निकालने की तैयारी शुरू
मुख्यमंत्री धामी ने एक्स (ट्वीट) के जरिए जानकारी दी है कि सिल्क्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। मलबे के पार पाइप धकेलने का काम किया गया है। अब मजदूरों को सुरक्षित निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार थमा, 30 नवंबर को मतदान
सुरंग से 9 मजदूरों को निकाला गया
41 मजदूरों को निकालने का काम शुरू हो गया है। 9 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। बाकी के मजदूरों को भी एक-एक करके बाहर निकाला जा रहा है। सुरंग के अंदर एनडीआरएफ की 3 टीमें मौजूद हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता के बाद मजदूरों के परिजनों, रेस्क्यू टीम और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। फिलहाल एक-एक कर मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। खबर लिखे जाने तक 9 मजदूरों को सुरंग से निकाला गया है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community