राज्य के गया जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मुठभेड़ में बड़ी सफलता अर्जित की है। यहां चलाए गए अभियान में चार नक्सलियों का सफाया हो गया है। यह कार्रवाई डुमरिया थाना के महजरी-मौनबार जंग में हुई है। कार्रवाई के बाद स्थल से एके-47 और इंसास राइफल बरामद हुई है।
देश के लगभग 90 जिले नक्सली प्रभावित हैं। जिसमें बिहार के 16 जिले शामिल हैं। बिहार में इसके पहले लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस कार्रवाई में सीआरपीएफ ने एक नक्सली को मार गिराया था।
ये भी पढ़ें – ‘लड़के’ के चक्कर में ममता से हो गई नेताओ की कट्टी!
विकास कार्यों में लगे कर्मियों पर हमला
नक्सली इन क्षेत्रों में विकास कार्यों में लगे मजदूरों से मारपीट और उनपर हमले करते रहते हैं। इसकी सूचनाएं मिलने पर स्थानीय पुलिस और एंटी नक्सल ऑपरेशन दल के सदस्यों को पता चलते ही प्रभावित क्षेत्रों में कार्रवाई की जाती रहती हैं।