15 जनवरी को हजारों की किसान रैली को संबोधित करनेवाले शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘मैं सबको सूचित करता हूं कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। मेरा स्वास्थ्य ठीक है और प्रोटोकॉल के मुताबिक खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना की जांच करा लें।’ बता दें कि 15 मार्च को सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के तरन-तारन में विशाल रैली को संबोधित किया था।
ये भी पढ़ेंः जानें वो सात बिंदु जो साक्ष्य हैं ‘ज्ञानवापी परिसर’ है श्रीकाशी विश्वनाथ की संपत्ति!
Shiromani Akali Dal president Sukhbir Singh Badal tests positive for COVID19.
"My health is fine & as per protocol I have isolated myself," tweets Sukhbir Singh Badal. pic.twitter.com/3IpsA2OF00
— ANI (@ANI) March 16, 2021
ये भी पढ़ेंः कौन बनेगा मुंबई का पुलिस कमिश्नर?… जानने के लिए पढ़ें ये खबर
कोरोना फिर बढ़ा रही है चिंता
बता दें कि देश में महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कई राज्यों में पिछले करीब 15 दिनों से कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं। इस हालत में कुछ किसान संगठन जहां बिना किसी डर-भय और सामाजिक जिम्मेदारी के आंदोलन कर रहे हैं, वहीं महापंचायत और रैलियां कर हजारों लोगों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। इनकी वजह से कोरोना बम फुटने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
Join Our WhatsApp CommunityState-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases
(till 16 March, 2021, 8 AM)➡️States with 1-30000 confirmed cases
➡️States with 30001-280000 confirmed cases
➡️States with 280000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far pic.twitter.com/uYeJ2RI16u— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 16, 2021