गुगल (Google) आज यानी -01 दिसंबर 2023 से निष्क्रिय खाता नीति (Inactive Account Policy) लागू करने जा रहा है। इसके तहत पिछले 2 सालों से प्रयोग (Use) नहीं किए गये जीमेल अकाउंट (Gmail account) हमेशा के लिए बंद (Close) कर दिए जाएंगे। साथ ही, जीमेल, फोटो और ड्राइव डॉक्युमेंट्स को अगर लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया गया है तो उन्हें डिलीट कर दिया जाएगा।
इससे उनका पूरा सारा डेटा डिलीट हो जाएगा। यह खबर उन लोगों को परेशान करने वाली है, जिन्होंने पिछले दो वर्षों से अपने जी मेल खाते को लॉग इन नहीं किया है। इसके साथ ही जो एक्स (ट्विटर) अकाउंट कई सालों से इस्तेमाल नहीं किया गया है उसे डिलीट कर आर्काइव कर दिया जाएगा।
क्या है गूगल की नई नीति ?
इस पहल की सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि गूगल की नई नीति में स्कूलों या बिजनेस जगत के गूगल और जीमेल खाते शामिल नहीं हैं। इस सूची में Google के स्वामित्व वाली Gmail, Drive, Docs, meet, Calendar और Photos शामिल हैं। गूगल ने कहा, यूट्यूब और ब्लॉगर को इस सूची से बाहर कर दिया गया है। साथ ही गुगल ने अपने जीमेल का लगातार इस्तेमाल करने वालों को एक्टिव यूजर माना है। इसलिए गुगल डीएक्टिवेट करने वाली पॉलिसी से एक्टिव यूजर अप्रभावित रहेंगे।
बता दें कि गूगल ने कुछ महीने पहले ही यह जानकारी दी थी कि जो अकाउंट इस्तेमाल नहीं किए जा रहे हैं और करीब दो साल से एक्टिव नहीं हैं, उन्हें डिलीट कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Uniform Civil Code: दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को दी ये सलाह
Join Our WhatsApp Community