महाराष्ट्र(Maharashtra) के जालना जिले में जालना डिस्ट्रिक्ट बैंक के सामने 2 दिसंबर को अज्ञात लोगों ने पूर्व मंत्री राजेश टोपे की कार की तोड़फोड़ की है। जिस समय घटना हुई, उस समय राजेश टोपे9Former minister Rajesh Tope) कार में नहीं थे, इसलिए वे बाल-बाल बच गए। जालना सदर पुलिस स्टेशन में छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है ।
सीसीटीवी में कैद हो गए आरोपी
जालना सदर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक प्रशांत महाजन ने बताया कि 2 दिसंबर को जालना डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल बैंक के संचालक और उपसंचालक का निर्विरोध चुनाव हुआ था। इसी वजह से राजेश टोपे बैंक में आए थे। राजेश टोपे की कार बैंक के बाहर ही पार्क थी। अचानक छह लोग आए और राजेश टोपे की गाड़ी में तोड़फोड़ कर वहां से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के सहयोग से आरोपितों की तलाश कर रही है।
Aditya-L1 मिशन पर आया नया अपडेट, पेलोड के दूसरे उपकरण को लेकर आई यह खबर
गिरफ्तार करने की मांग
राजेश टोपे ने इस मामले में आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। समझा जा रहा है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।