TMC MP महुआ मोइत्रा ने कहा, वो कब देंगी आरोप का जवाब

महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने संसद के द्वारा दिए गए विशेषाधिकार का हनन(Breach of privilege) किया।

1453

तृणमूल कांग्रेस पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा (Trinamool Congress Party Mahua Moitra)ने 4 दिसंबर को संसद की आचरण समिति ( Ethics Committee) की रिपोर्ट पर फिलहाल टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि वे तभी बोलेंगी, जब रिपोर्ट संसद में पेश हो जाएगी और वे उसको पढ़ लेंगी। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा(Mahua Moitra) ने कहा कि जब रिपोर्ट संसद के समक्ष पेश ही नहीं किया गया तो मैं क्या कह सकती हूं।

Assembly elections: तीन राज्यों में भाजपा की जीत विपक्ष के लिए सुनहरा मौका? जानिये पीएम मोदी ने क्या कहा

यह है मामला
महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने संसद के द्वारा दिए गए विशेषाधिकार का हनन(Breach of privilege) किया। उन पर संसद की आईडी को दूसरे को देने, उसका दुरूपयोग करने व पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप है। इन सब आरोपों के जांच कर संसद की आचरण समिति (एथिक्स कमेटी) लोकसभा का शीतकालीन(winter session of parliament) शुरू होने के पहले अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष सौंप दी थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.