भारत का लक्ष्य दुनिया को साथ लेकर चलना है। साथ ही अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए वैश्विक सहयोग (global cooperation) को बढ़ावा देना है। भारतीय मिशन (Indian Mission) के अधिकारियों ने भारत (India) के दृष्टिकोण को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के समक्ष रखा।
वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना
यह जानकारी आज सुबह भारतीय समयानुसार संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ‘एक्स’ पर संक्षिप्त विवरण के साथ दी। मिशन ने लिखा है- ‘भारत ने फरवरी 2024 में सामाजिक विकास के लिए 62वें संयुक्त राष्ट्र आयोग की तैयारी में दुनिया भर के सदस्यों के लिए आयोजित ब्रीफिंग का नेतृत्व किया। सबके साथ मिलकर भारत का लक्ष्य अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना है।’
यह भी पढ़ें – Rajasthan: बालमुकुंद आचार्य ने दिखाए तेवर, खुले में चल रही नॉनवेज की दुकानों को लेकर दिया ये निर्देश
Join Our WhatsApp Community