GVL Narasimha Rao: राज्यसभा में उठा सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मुद्दा, स्टालिन पर कार्रवाई की मांग

तमिलनाडु के मंत्री ने सार्वजनिक तौर पर सनातन धर्म को अपमानित किया है।

1583

सनातन धर्म (Sanatan Dharma) के अपमान का मुद्दा मंगलवार (5 दिसंबर) को राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी गूंजा। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव (GVL Narasimha Rao) ने सनातन धर्म का अपमान करने वाले तमिलनाडु (Tamil Nadu) के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) और राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कार्रवाई (Action) की मांग की है।

राव ने आज सदन में शून्यकाल के दौरान उदयनिधि स्टालिन और राज्य सरकार पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि तमिलनाडु के मंत्री ने सार्वजनिक तौर पर सनातन धर्म को अपमानित किया है। वह सनातन धर्म के उन्मूलन की बात कह रहे हैं। ऐसे लोगों को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उदयनिधि स्टालिन सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही अयोध्या आएंगे पीएम मोदी, श्रीराम एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

उदयनिधि स्टालिन के बेटे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करते हैं
राव ने अपने उद्बोधन के दौरान इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन का उद्देश्य सिर्फ सनातन को अपमानित करना है। यह गठबंधन भारत विरोधी एजेंडा चला रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन सनातन पर टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करते हैं और इंडी गठबंधन का कोई नेता कुछ नहीं बोलता है।

भाजपा ने विरोध जताया है
उल्लेखनीय है कि डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने बीते दिनों अपने भाषण में सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से की थी। इसको लेकर उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगी। इसको लेकर भाजपा ने विरोध जताया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.