मुंबई पुलिस के निलंबित एपीआई सचिन वाझे और पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। ट्विटर पर इनको लेकर की जा रही टिप्पणियां बहुत ही रोचक हैं।
कुणाल गोडा नामक एक शख्स ने महाराष्ट्र सरकार के कोरोना संबंधी घोषवाक्य को ही बदल दिया।
Posting without comments!#SachinWaze pic.twitter.com/7g358C202f
— Krunal Goda (@Krunal_Goda) March 17, 2021
विवेग रंजन अग्निहोत्री लिखते हैं कि, वे शुरू से ही सरकार की मंशा पर सवाल उठाते रहे हैं। इसके लिए उन्हें चुप कराने का प्रयत्न भी हुआ।
Since March last year I have been saying that this government is criminal by DNA. So they sent police to silence me. On whose orders? Will expose soon. Crooks everywhere. #SachinWaze
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 17, 2021
भाजपा के पूर्व सांसद किरिट सोमैया ने कहा है कि, मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के स्थानांतरण से ठाकरे सरकार ने वाझे, मनसुख मौत और एंटीलिया प्रकरण से बचने की कोशिश है। हम इस सरकार के वाझे गैंग पर कार्रवाई चाहते हैं। इसमें वाझे के राजनीतिक आकाओं की भूमिका की भी जांच होनी चाहिये।
वाझे च्या पुर्ण चौकशी अंती परबीर सिंह गोत्यात येणारच.मगच खरा गुन्हेगार सापडणार. pic.twitter.com/vB7QA2cIRI
— siddheshwar mhamane. (@siddhum8) March 17, 2021
एक ट्वीटर यूजर ने मुंबई उच्च न्यायालय की टीआरपी मामले में सुनवाई का जिक्र करते हुए शरमवीर सिंह गैंग पर करारा प्रहार किया है।
A big slap on Sharamveer Singh n his gang 🙏 n 2 slaps on Intellectuals n Liers 😇 #SachinWaze will open all the secrets soon 👍 of his "आका"
Look at their cheap level..working in Maharashtra Police or working for criminals or underworld??? https://t.co/F0PwV3aFKf
— Preeti Pandey🇮🇳 (@_PreetiPandey) March 17, 2021
प्राप्ति नामक एक सोशल मीडिया यूजर ने तो बाकायदा सबूतों को खत्म करने का आरोप लगाया है। इसके लिए उन्होंने ऐसे सीन को दिखाया है जो सभी को देखना चाहिए।
After arrest of #SachinWaze , some of the Maharashtra top cops and some NCP and Shiv sena members right now, pic.twitter.com/AF1nrjaDKR
— Prapti (@i_m_prapti) March 17, 2021
ट्विटर पर चल रहा ये ट्रेंड लगातार जारी है। जिसमें लोग सुशांतसिंह राजपूत, अर्णब गोस्वामी, कंगना रनौत और मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी एसयूवी के मामलें में अपनी टिप्पणियां ओर कटाक्ष कर रहे हैं। इसमें शिवसेना नेता संजय राऊत भी ट्विटरेटी की निशाने पर हैं। इसके अलावा सचिन वाझे के राजनीतिक आकाओं को लेकर भी टिप्पणियां की जा रही हैं।
Join Our WhatsApp Community