प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 8 दिसंबर को देहरादून में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(Uttarakhand Global Investors Summit) का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय(PMO) ने 6 दिसंबर को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 08 दिसंबर को देहरादून, उत्तराखंड का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह लगभग 10:30 बजे वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आयोजित ‘उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।
शांति से समृद्धि है थीम
‘उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ उत्तराखंड को एक नए निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक कदम है। आठ एवं नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय शिखर सम्मेलन की थीम- ‘शांति से समृद्धि’ है।
Chief Minister योगी ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. आंबेडकर का किया नमन, भारतीयता को लेकर कही ये बात
हजारों निवेशक लेंगे हिस्सा
शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से हजारों निवेशक और प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ-साथ प्रमुख उद्योगपतियों(leading industrialist) सहित अन्य लोग भाग लेंगे।