बिहार (Bihar) के सीवान (Siwan) से बड़ी खबर आ रही है। सीवान के महादेवा ओपी क्षेत्र के मिशन कंपाउंड स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) मिथिलेश कुमार (Mithilesh Kumar) के ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी (Raid) की है। अब तक की छापेमारी में 14 लाख 50 हजार रूपये नकद बरामद हुए है। मिल रही जानकारी के अनुसार, दिल्ली में भी मिथिलेश कुमार की संपत्ति की खबर मिली है। विजिलेंस की टीम (Vigilance Team) की कार्रवाई जारी है।
आपको बता दें कि शुक्रवार (8 दिसंबर) सुबह 9 बजे से विजिलेंस की चार सदस्यीय टीम स्थानीय पुलिस की मदद से ठिकाने पर पहुंची और छापेमारी में जुटी है। छापेमारी के दौरान टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर की गहनता से जांच की और किसी को भी घर से बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: शीत मरूस्थल लाहौल-स्पीति में झीलें जमीं, 11 से बिगड़ेगा मौसम
छापेमारी में मिले कई अहम दस्तावेज
ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामले में की गई है। मिथिलेश कुमार के पटना के बोरिंग रोड स्थित फ्लैट पर निगरानी विभाग की छापेमारी चल रही है। आपको बता दें कि टीम को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिनकी जांच टीम कर रही है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community