Haryana: सावरकर के अपमान मामले में गृह मंत्री ने की प्रियांक खड़गे की आलोचना, कही ऐसी तीखी बात

अनिल विज ने 8 दिसंबर को मीडिया कर्मियों द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे द्वारा वीर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर पलटवार किया।

1248

हरियाणा (Haryana) के गृह मंत्री अनिल विज(Home Minister Anil Vij) ने कहा कि वीर सावरकर(Veer Savarkar) को समझने के लिए खड़गे जी के बेटे को दोबारा जन्म लेना होगा। वीर सावरकर पर किसी को टिपप्णी करने का अधिकार नहीं है। वीर सावरकर ने देश के लिए जो किया, उनके पासांग भी खड़गे या उनके बेटे ने नहीं किया।

अनिल विज ने 8 दिसंबर को मीडिया कर्मियों द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge, son of Mallikarjun Kharge) द्वारा वीर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर पलटवार किया।

अनुछेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में उग्रवादियों की घटनाओं में 70 प्रतिशत कमी
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि पीओके और जम्मू-कश्मीर(POK and Jammu and Kashmir) में हमलों का जिम्मेदार अमित शाह(Amit Shah) हैं। इस संबंध में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अनुछेद (370Article 370) हटने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंक की घटनाओं में 70 प्रतिशत कमी आई है, जोकि बहुत बड़ी उपलब्धि है। मगर विपक्ष को भरा हुआ नहीं बल्कि खाली गिलास दिखाई देता है।

BJP Protest: वीर सावरकर पर विवादित बयान को लेकर वसई-विरार में विरोध प्रदर्शन

पीओके भारत का हिस्सा
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन के पीओके(POK) वापस लेने के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यदि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीओके वापस लेने के लिए कहा है तो यह निश्चित तौर पर वापस लिया जाएगा। मगर, समय निर्धारण अधीर रंजन नहीं ,बल्कि अमित शाह करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.