इस्लामिक स्टेट आतंकी साजिश मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमों ने आज महाराष्ट्र (Maharashtra) और कर्नाटक (Karnataka) में 40 स्थानों पर छापेमारी (raid) की। एनआईए की ओर से महाराष्ट्र के पुणे (Pune), ठाणे (Thane) ग्रामीण, ठाणे शहर और मीरा भयंदर में भी छापेमारी की जा रही है। कर्नाटक में की जा रही एनआईए की कार्रवाई की रिपोर्ट्स का इंतजार है।
बड़ी साजिश का खुलासा
जानकारी के अनुसार एनआईए को आईएसआईएस संचालकों की भागीदारी के साथ एक बड़ी साजिश का पता चला है। इसके अंतर्गत भारत में आईएसआईएस के विचारों का प्रचार करने वालों का नेटवर्क काम करने का खुलासा हुआ है।
आपराधिक साजिश से जुड़ा मामला
एनआईए की आज की कार्रवाई एक आपराधिक साजिश से जुड़ी हुई है। इसके तार अल-कायदा और आईएसआईएस सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की हिंसक चरमपंथी विचारधारा के साथ एक आतंकवादी गिरोह से जुड़े होने की बात मीडिया जगत में आई है।
यह भी पढ़ें – AEPC: केंद्रीय मंत्री गोयल ने सुझाए घरेलू इकोसिस्टम विकसित करने के उपाय, आप भी जानें कैसे
Join Our WhatsApp Community