PGVCL: अमरेली जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बिजली कंपनी (electricity company) ने अपनी एक रुपये (one rupee) की बकाया राशि (outstanding amount) की वसूली के लिए किसान (Farmer) को नोटिस भेजा है। मजे की बात है कि इस नोटिस (Notice) में 5 रुपये का टिकट लगाया गया है। साथ ही किसान को लोक अदालत (Public Court) में उपस्थित होने का फरमान भी दिया गया है। मामले में ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई (Energy Minister Kanubhai Desai) ने जांच का आदेश दिया है।
सात साल पहले जमा किया था बिल
अमरेली जिले के नाना कुंकावाव गांव के एक किसान को पश्चिम गुजरात बिजली कंपनी लिमिटेड (PGVCL) ने एक रुपये वसूली (recovery) के लिए नोटिस दिया है। करीब 7 साल पहले किसान ने अपना बिजली कनेक्शन रद्द करवाया था। इसमें एक रुपये का बकाया रह गया था। 7 साल बाद इस बकाया राशि की वसूली करने के लिए पीजीवीसीएल ने किसान को नोटिस जारी किया है। साथ ही उसे लोक अदालत में हाजिर होने को कहा है।
मामले की जानकारी होने पर ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस तरह एक रुपये के टोकन के लिए नोटिस नहीं निकाला जाता है। मंत्री ने कहा कि मामले की जांच कर जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें – अमित शाह कल पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे
Join Our WhatsApp Community