Maharashtra: कसारा के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, 7 यात्री ट्रेनें प्रभावित

महाराष्ट्र के कसारा में मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

932

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) से सटे कसारा (Kasara) के पास एक मालगाड़ी (Goods Train) पटरी से उतर (Derailment) गई। रविवार (10 दिसंबर) शाम करीब 6.31 बजे डाउन मेन लाइन पर कसारा से TGR-3 डाउन लाइन सेक्शन के बीच मालगाड़ी पटरी से उतर गई।

हालांकि, मध्य रेलवे (Central Railway) के अधिकारियों के अनुसार, हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। कुल 7 लोडेड कंटेनर वैगन (Container Wagon) पटरी से उतर गए।

यह भी पढ़ें- Gogamedi Murder Case: दोनों शूटर समेत चार हिरासत में, पुलिस ने चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि पटरी से उतरने के कारण मार्ग पर कसारा से इगतपुरी सेक्शन के डाउन सेक्शन में मेल एक्सप्रेस यातायात प्रभावित हुआ है। लेकिन, कोई बड़ा व्यवधान नहीं हुआ। उपनगरीय लोकल ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं है। इगतपुरी से कसारा अप सेक्शन पर यातायात प्रभावित नहीं है, यह चालू है।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण कल्याण स्टेशन रोड एआरटी (Accident Relief Train) और इगतपुरी स्टेशन रेल एआरटी (Accident Relief Train) को आदेश दिया गया और दुर्घटनास्थल पर भेजा गया।

मेल एक्सप्रेस ट्रेनों पर पड़ेगा असर?
1) 12261 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस
2) 11401 सीएसएमटी-आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस
3) 12105 सीएसएमटी-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस
4) 12109 सीएसएमटी-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस
5) 17612 सीएसएमटी-नंदे एक्सप्रेस
6) 12137 सीएसएमटी-फिरोजपुर पंजाब मेल एक्सप्रेस
7) 12173 एलटीटी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.