Black Money Case: सांसद साहू के घर से मिली नोटों को गिनती अब भी जारी, मंगाई जा रही और मशीनें

राज्यसभा सांसद साहू के घर में मिली नोटों की संख्या इतनी ज्यादा है कि उसे गिनने में मशीनें गरम हो जा रही थीं। जिसके कारण मशीनें बंद हो जा रही थी। लेकिन नकदी के अभी भी खत्म नहीं होने की सूचना आ रही है।

814

Black Money Case: झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (MP Dheeraj Sahu)के घर पर ईडी की छापेमारी (ED raids) में अब तक 353 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की जा चुकी है। भारी पैमाने में मिली नोटों की गिनती (Counting of notes) जारी है। नोटों को गिनने के लिए तीन बैंकों के कर्मचारियों के अलावा विभाग द्वारा 40 और नोट गिनने वाली मशीनों का ऑर्डर देने की जानकारी मिल रही है।

नोट गिनते मशीनें हो जा रही बंद
राज्यसभा सांसद साहू के घर में मिली नोटों की संख्या इतनी ज्यादा है कि उसे गिनने में मशीनें गरम हो जा रही थीं। जिसके कारण मशीनें बंद हो जा रही थी। लेकिन नकदी के अभी भी खत्म नहीं होने की सूचना आ रही है। 06 दिसंबर को सांसद साहू के ठिकाने पर आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी। ईडी द्वारा धीरज साहू के अलावा उनके रिश्तेदारों और दोस्तों के घरों और संपत्तियों पर भी छापेमारी की गई।

नजदीकी रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी
ईडी की ओर से ओडिशा में बुद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के परिसरों और बंगाल में कुछ स्थानों पर भी छापेमारी की गई। राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू झारखंड के प्रमुख पेशेवर हैं। राजनीति में भी उनकी गहरी पकड़ है। वे इसके पहले भी राज्यसभा के सदस्य रह चुके है। कांग्रेस से उनका काफी नजदीकी जुड़ाव रहा है। यही कारण है कि साहू के घर से काला धन मिलने के साथ ही भाजपा ने कांग्रेस पर इसको लेकर हमला तेज कर दिया।

यह भी पढ़ें – असफलता का डर, विकास का विरोधी-Vice President, सफलता का बताया पैमाना

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.