Karnataka: कभी भी गिर सकती है कांग्रेस सरकार, एचडी कुमारस्वामी ने दिए संकेत, जानें पूरा मामला

कुमारस्वामी के अनुसार वो बड़े नेता अपने साथ कांग्रेस के लगभग 50-60 विधायकों के साथ कर्नाटक में महाराष्ट्र की पुनरावृत्ति का पूरा मन बना चुके हैं। इससे कर्नाटक की कांग्रेस सरकार कभी भी गिर सकती है।

1474

कर्नाटक (Karnataka) की कांग्रेस सरकार को लेकर जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) का एक चौंकाने वाला बयान आया है। कुमारस्वामी के संकेतों के अनुसार कर्नाटक में कभी भी एक बड़ा राजनीतिक भूचाल आ सकता है, जिससे कांग्रेस की सरकार गिर (fall) सकती है।

कांग्रेस से कभी भी अलग हो सकता है 50-60 विधायकों का खेमा
कुमारस्वामी ने कहा है कि कर्नाटक सरकार (Karnataka government) के एक बड़े मंत्री बड़े खेमें के साथ कांग्रेस से किनारा करने की राह पर चल पड़े हैं। कुमारस्वामी के अनुसार वो बड़े नेता अपने साथ कांग्रेस के लगभग 50-60 विधायकों के साथ कर्नाटक में महाराष्ट्र की पुनरावृत्ति का पूरा मन बना चुके हैं। इससे कर्नाटक की कांग्रेस सरकार कभी भी गिर सकती है।

शुरू हो चुका है बातों का सिलसिला
कांग्रेस के इस बड़े मंत्री की संभावित नई पहल का खुलासा करते कुमारस्वामी ने कहा है कि केंद्र की ओर से शुरु किए गये एक कानूनी पचड़े से बचने का यही एकमात्र उपाय है। जिससे वे मंत्री भाजपा का दामन थामने का ना केवल मन बना चुके हैं। बल्कि बातों का सिलसिला भी शुरू कर चुके हैं। ये मंत्री अपने साथ 50-60 विधायकों का एक खेमा भी अपने साथ लेकर जाएंगे।

कोई प्रभावशाली नेता या मंत्री ही कर सकता है ऐसा कारनामा
कुमारस्वामी ने कहा कि कानूनी पचड़े से बचने की उक्त मंत्रीं की बेताबी से कर्नाटक की कांग्रेस सरकार कभी भी सत्ता से च्युत हो सकती है। क्योंकि केंद्र ने उन मंत्री के खिलाफ केंद्र ने जो मामला संज्ञान में लिया है, उससे मंत्री के बचने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। कुमारस्वामी ने खुलासा के बाबत इतना ही कहा कि इतने बड़े फेरबदल को अंजाम देना छोटे नेताओं के बस की बात नहीं है। ऐसा कारनामा कोई प्रभावशाली नेता और मंत्री ही कर सकता है।

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री ने किया Developed India@2047: Voice of Youth का शुभारंभ

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.