राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में वायु सेना(Air force) के हिंडन एयर बेस(Hindon Air Base) की चाहरदीवारी के पास सुरंग खोदकर सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने की कोशिश की गई है। यह खबर जब पुलिस व एयरबेस प्रशासन को मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने 10 दिसंबर की देर रात तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की तो पता चला कि वहां पर 4 फीट गहरी सुरंग(4 feet deep tunnel) खोदी गयी है। यह स्थान थर्मल स्कैनर व सीसीटीवी कैमरे की रेंज से बाहर है। मुकदमा दर्ज करके गहराई से जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
ऑफिसियल सीक्रेसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील हिंडन एयर बेस के सहायक सुरक्षा अधिकारी मास्टर वारंट अफसर सतीश कुमार की तहरीर पर ऑफिसियल सीक्रेसी एक्ट के तहत(Under the Official Secrets Act) मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त शुभम पटेल ने सोमवार को बताया कि इरशाद कॉलोनी के पास यह 10 दिसंबर की शाम देखा गया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की गई थी। इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
Article 370 पर सुप्रीम निर्णय को प्रधानमंत्री ने बताया सामूहिक संकल्प का प्रमाण
मिली 4 फीट गहरी सुरंग
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मौके पर जाकर छानबीन की गई तो वहां पर 4 फीट गहरी सुरंग मिली है। एयरबेस की सीसी बाउंड्री वाॅल इंटेक्ट है और उसमें कोई भी छेड़खानी नहीं की गई हैं। चाहरदीवारी के पास सुरंग किसने और किस उद्देश्य से खोदी है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने वायु सेना एयर बेस के सुरक्षा अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया और फिर हिंडन एयरबेस के सहायक सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रहे हैं।