Uttar Pradesh: पोस्टमार्टम के बाद शव से आंखें गायब, परिजनों ने लगाए चोरी के आरोप

शव की दोनों आंखें गायब देख मायके वालों के होश उड़ गए और उन्होंने अंतिम संस्कार ना करते हुए जिलाधिकारी आवास पहुंचे और मामले की शिकायत की।

822

Uttar Pradesh: बदायूं जनपद (badaun district) में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए रविवार को एक विवाहिता (married woman) के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस (post mortem house) पर शव से आंखें चोरी (stealing eyes) करने का आरोप लगाया है। परिजनों के आरोपों के बाद जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सीएमओ को जांच कर दोबारा पोस्टमार्टम (second post mortem)  कराने के निर्देश (Instruction) दिए हैं। पुलिस भी पंचायत नामा के आधार पर जांच कर रही है।

मायके वालों ने लगाए दहेज हत्या का आरोप
मुजरिया थाना क्षेत्र के रसूला गांव में रहने वाले जोगेंद्र की शादी फरवरी 2023 में थाना अलापुर के कुतरई गांव के रहने वाले गंगाचरन की बेटी पूजा के साथ हुई थी। पूजा के मायके वालों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख की डिमांड पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी। पूजा के शव को रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूजा की हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई।

आंखें गायब देख पहुंचे जिलाधिकारी आवास
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद मृतक पूजा के शव को उसके मायके वालों को सौंप दिया गया। मायके वाले बेटी के शव को लेकर गांव पहुंचे जब उसका चेहरा देखा तो उसकी दोनों आंखें नहीं थी। शव की दोनों आंखें गायब देख मायके वालों के होश उड़ गए और उन्होंने अंतिम संस्कार ना करते हुए जिलाधिकारी आवास पहुंचे और मामले की शिकायत की। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।

दोबारा पोस्टमार्टम कराने के निर्देश
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने पूजा के परिजनों की शिकायत के आधार पूरे मामले की जांच और दोबारा पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ प्रदीप वार्ष्णेय व थाना मुज़रिया की प्रभारी रेनू सिंह ने भी पूरे मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। अब जांच में ही पता चलेगा कि मृतक पूजा की आंखें आखिर उसके शरीर से चोरी हुई हैं या कोई अन्य वजह है। इससे पहले पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खेल करने का भी आरोप लग चुका है।(हि.स.)

यह भी पढ़ें – West Bengal: दिव्यांगों का भत्ता टीएमसी कार्यकर्ताओं को, ममता सरकार पर दिव्यांगों के आंकड़े में हेरफेर का आरोप, जानें पूरा मामला

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.