America: राष्ट्रपति पद के भारतवंशी उम्मीदवार विवेक रामास्वामी को मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, इस भारतीय राज्य से जुड़ीं हैं जड़ें

आरोपी की पहचान टायलर एंडरसन के रूप में हुई है। टायलर ने विवेक रामास्वामी को धमकी भरे दो मेल किए थे।

778

अमेरिका (America) में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में भारतीय मूल के रिपब्लिकन उम्मीदवार विवेक रामास्वामी (Indian-origin presidential candidate Vivek Ramaswamy) को मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में आरोपी की पहचान टायलर एंडरसन के रूप में हुई है। टायलर ने विवेक रामास्वामी को धमकी भरे दो मेल किए थे।

रामास्वामी ने जांच एजेंसियों का जताया आभार
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार रामास्वामी की टीम की ओर से पुलिस की जानकारी दी गई कि आरोपी ने अपने पहले मेल में राष्ट्रपति उम्मीदवार रामास्वामी के दिमाग को उड़ाने के अवसर का जिक्र किया था और दूसरे मेल में उनके साथ शामिल होने वाले अन्य लोगों को जान से मारने की बात कही गई थी। शिकायत मिलते ही अमेरिका की जांच एंजेंसियों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लेने पर विवेक रामास्वामी ने जांच एंजेसियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

भारत से व्यापारिक संबंधों पर फोकस
विवेक रामास्वामी अपने चुनाव प्रचार के दौरान कह चुके हैं कि वह चीन को अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा मानते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर वह राष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो वह चीन के साथ संबंधों को पूरी तरह से खत्म कर लेंगे। रामास्वामी ने कहा कि वह प्रशांत महासागर में होने वाले व्यापार में अमेरिका को फिर से शामिल करेंगे। साथ ही भारत, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने पर फोकस करेंगे।

केरल के पलक्कड़ से है संबंध
बता दें कि भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक (American citizens of Indian origin) विवेक रामास्वामी का जन्म अमेरिका में ही हुआ। वे भारत के केरल राज्य अंतर्गत पलक्कड़ से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने हार्वर्ड कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की है। विवेक रामास्वामी का मेडिकल क्षेत्र से जुड़ा बड़ा कारोबार है। उनके पिता इंजीनियर और मां सायकाट्रिस्ट हैं।

यह भी पढ़ें – Halal Ban: उत्तर प्रदेश में बंद हुआ हलाल, महाराष्ट्र करेगा कब ?

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.