Fire News: मुंबई के एलटीटी पर लगी भीषण आग

आग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास स्थित कैंटीन में लगी और देखते ही देखते वेटिंग रूप (waiting form) तक पहुंच गई है।

977

Fire News: मुंबई के दो महत्वपूर्ण टर्मिनस में से एक कुर्ला क्षेत्र अंतर्गत लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) स्टेशन में भीषण आग (massive fire) लगने की खबर है। आग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास स्थित कैंटीन (canteen) में लगी और देखते ही देखते वेटिंग रूप (waiting form) तक पहुंच गई है। आग की इस घटना में अब तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। एलटीटी स्टेशन मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है।

यात्रियों की काफी भीड़ वाला टर्मिनस है एलटीटी
आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल(fire team)  की दो गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना की गई है। बता दें कि मुंबई से उत्तर भारत की ओर जाने वाली अधिकांश मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों का आगमन और प्रस्थान लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से होती है। मुंबई के दो टर्मिनस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और एलटीटी से ही देश के अन्य राज्यों को जाने वाली अधिकांश गांड़ियों का प्रस्थान और आगमन होता है। इसलिए सीएसएमटी और एलटीटी स्टेशनों पर हमेशा लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है।

यह भी पढ़ें – House: दो युवकों के सदन में कूदने का मामला, लोकसभा अध्यक्ष ने दिया ये आश्वासन

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.