छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) की मौजूदगी में विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai)ने को मुख्यमंत्री पद की शपथ(Oath of Chief Minister) ले ली है। इसी के साथ विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री(Fourth Chief Minister of Chhattisgarh)बन गए हैं। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन(Governor Vishwabhushan Harichandan) ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री के रूप में अरूण साव एवं विजय शर्मा को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
पीएम के साथ ही पार्टी दिग्गज नेता रहे उपस्थित
राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले, राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा विशेष रूप से मौजूद थे।
West Bengal: बर्धमान रेलवे स्टेशन पर वॉटर टैंक ढहने से 3 लोगों की मौत, कई यात्री घायल
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने दिलाई शपथ
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री के रूप में अरूण साव एवं विजय शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व सांसद ओम माथुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया।