हावड़ा-बर्दवान लोकल ट्रेन (Howrah-Burdwan Local Train) में पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) ने अपने सर्विस रिवॉल्वर (Service Revolver) से गोली (Bullet) खुद को मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या करने वाले कांस्टेबल का नाम शुभंकर साधुखान (44) था।
एसआरपी हावड़ा पंकज द्विवेदी ने कहा कि वह हावड़ा से बर्दवान तक की आखिरी लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में ड्यूटी पर थे। पलसित स्टेशन के पास अचानक उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया था। इसके बाद उन्होंने अपने सिर पर गोली मार ली। शुभंकर का घर बर्दवान के बरनीलपुर में है।
यह भी पढ़ें- Bihar: पवन एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
रेलवे की शुरुआती जांच के अनुसार, शुभंकर निजी कारणों से मानसिक रूप से अवसादग्रस्त था। संभवतः इसीलिए उसने आत्महत्या कर ली। इसके पीछे कोई और वजह है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community