Chhattisgarh: मालगाड़ी के चार पहिये पटरी से उतरे, फिर क्या हुआ? जानने के लिए पढ़ें ये खबर

कोरबा में 16 दिसंबर को चलती मालगाड़ी के एक डिब्बे के चार पहिये पटरी से नीचे उतर गए।

857

Chhattisgarh: कोरबा जिले में 16 दिसंबर को चलती मालगाड़ी के एक डिब्बे के चार पहिये पटरी से नीचे उतर गए(Four wheels of a coach of a moving goods train derailed)। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा एसईसीएल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना ग्राम कुचेना के पास की बताई जा रही हैं। पहिये उतरने के बाद भी मालगाड़ी 800 मीटर तक चलती रही। इस दौरान पटरी का एक बड़ा हिस्सा डैमेज(Major damage हो गया और डिब्बे भी अलग-अलग हो गए।

Uttar Pradesh: सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- गरीब बुजुर्गों को पेंशन देगी यूपी सरकार

जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी एसईसीएल जूनाडीह साइडिंग से कोयला लोडकर कोरबा की ओर आ रही थी। इस घटना के बाद कोयला परिवहन भी प्रभावित(Coal transportation also affected) हुआ। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा एसईसीएल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.