Mathura: जन्मभूमि न्यास मेवात में ईदगाह मस्जिद के लिए 10 एकड़ जमीन देने को तैयार

दिनेश शर्मा ने कहा कि इनकी मुस्लिम आबादी मेवात में ज्यादा है, इसलिए आप मेवात में मस्जिद बना लीजिए हम आपको मेवात में 10 एकड़ जमीन खरीद कर दे देंगे, साथ में एक करोड़ रुपया भी दिया जाएगा।

1118

मथुरा (Mathura) शनिवार शाम श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास (Shri Krishna Janmabhoomi Sangharsh Trust) के अध्यक्ष और हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने संतों के सानिध्य में ऐलान किया है कि यदि ईदगाह कमेटी न्यायालय के बाहर समझौता करना चाहती है तो हम उसको 10 एकड़ जमीन व एक करोड़ रुपये (10 acres of land and one crore rupees) देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज कथित ईदगाह से दावा छोड़ें मुस्लिम समुदाय (Muslim community) भाईचारा निभाना चाहता है तो हम भी भाईचारे के नाते उसको 10 एकड़ जमीन एक करोड़ रुपया देने को तैयार हैं। हम ब्रजभूमि में कोई भी नई मस्जिद नहीं बनने देंगे।

मेवात में ज्यादा है मुस्लिम आबादी 
श्रीकृष्ण जन्मभूमि से ईदगाह मस्जिद को हटाने वाले केस के मुख्य वादी दिनेश शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबरें आ रही है। दिनेश शर्मा ने कहा कि इनकी मुस्लिम आबादी मेवात में ज्यादा है, इसलिए आप मेवात में मस्जिद बना लीजिए हम आपको मेवात में 10 एकड़ जमीन खरीद कर दे देंगे, साथ में एक करोड़ रुपया भी दिया जाएगा।

मुस्लिम समाज के पास कोई भी साक्ष्य नहीं
दिनेश शर्मा ने बताया कि मुस्लिम समाज के पास कोई भी साक्ष्य मौजूद नहीं है जिससे वह यह साबित कर सके कि ईदगाह मस्जिद पहले बनी थी, मन्दिर बाद में बना हो, और उनके पास यह भी सबूत नहीं है की मस्जिद के लिए उन्होंने जमीन खरीदी थी, इस जमीन पर केवल उन्होंने अवैध कब्जा किया था। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को अपने मुगल शासकों की गलती को सुधारना चाहिए और न्यायालय के बाहर समझौता के लिए तैयार हो जाना चाहिए हिंदू समाज हमेशा से शांति प्रिय रहा है। संपूर्ण विश्व जानता है कि हिंदुओं के मठ मंदिरों पर मुगल शासकों ने अवैध कब्जे किए और यह अवैध कब्जे न्यायालय के द्वारा हटेंगे उनका पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि जितनी भी प्राचीन साक्ष्य हैं, वह इस बात की गवाही दे रहे हैं कि यहां पर पहले भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर था। मुगल शासकों ने मन्दिर को कई बार तोड़ा और तोड़ करके हिंदुओं के मन्दिर पर अवैध कब्जा किया। हिंदू समाज हमेशा से न्यायालय पर विश्वास करता आ रहा है और जो भी न्यायालय फैसला करेगी उसका हिंदू समाज स्वागत करेगा। यदि मुस्लिम समाज न्यायालय के बाहर समझौता करने को तैयार है तो हिंदू समाज भी न्यायालय के बाहर समझौता करने के लिए तैयार है उनके साथ श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक उपस्थित रहे।(हि.स.)

यह भी पढ़ें – Varanasi: नमो घाट पर ‘हमारा संकल्प विकसित भारत’ विषयक चित्र प्रदर्शनी देखेंगे प्रधानमंत्री, इस कारण है ये खास

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.