SA vs IND: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, साई सुदर्शन ने खेली शानदार पारी

भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में 117 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। टीम इंडिया के लिए साई सुदर्शन ने नाबाद 55 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 52 रनों की पारी खेली।

1087

भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में खेले गए पहले वनडे मैच (ODI Match) में मेजबान कप्तान एडेन मार्कराम (Captain Aiden Markram) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी (Batting) करने का फैसला किया। लेकिन उनकी टीम अपने कप्तान के फैसले को सही साबित नहीं कर सकी और 28वें ओवर में 116 रन पर ऑलआउट (All Out) हो गई। जोहान्सबर्ग में भारतीय तेज गेंदबाजों (Bowlers) ने कमाल का प्रदर्शन किया।

8 विकेट से जीता भारत
भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में 117 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। टीम इंडिया के लिए साई सुदर्शन ने नाबाद 55 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 52 रनों की पारी खेली।

सुदर्शन ने अर्धशतक जड़
साई सुदर्शन ने अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 41 गेंदों में 50 रन का आंकड़ा छू लिया है।

यह भी पढ़ें- Pune: नशामुक्ति के लिए मनसे ने चलाया जागरूकता अभियान, लोगों को दिया ये संदेश

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोर्जी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्जर, तबरेज शम्सी।

भारत की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.