Delhi: विद्यार्थियों से ‘परीक्षा पर चर्चा’ करेंगे पीएम मोदी, जानें कैसे लें हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी-फरवरी में नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे।

1148

छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का अनूठा इंटरेक्टिव कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Discussion on Examination) के सातवें संस्करण का आयोजन जनवरी-फरवरी में नई दिल्ली (New Delhi) के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium) में आयोजित है। इसमें कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों (Students Studying), उनके अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है।

यह जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने रविवार को बताया कि परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पंजीकृत करने और चयन करने के लिए 12 जनवरी तक https:nnovateindia.mygov.in/ppc-2024/ पर एक ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Nagpur Blast: सोलर एक्सप्लोसिव फैक्टरी में भीषण विस्फोट, नौ लोगों की मौत

सोशल मीडिया हैंडल आदि का उपयोग अवश्य करें
उन्होंने बताया कि समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने यहां कार्यरत शिक्षकों, अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को प्रतिभाग कराये जाने के साथ-साथ कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने के लिए अपने स्वयं के सोशल मीडिया हैंडल आदि का प्रयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। विद्यालय अपने स्वयं के पोस्टर, क्रिएटिव, वीडियो आदि बना सकते हैं और पोस्ट कर सकते हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.