Jammu and Kashmir संशोधन विधेयक 2023 संसद में पारित, इस कारण महिलाओं के लिए है खास

लोकसभा और राज्य विधानसभाओं व दिल्ली में महिलाओं को आरक्षण देने से जुड़ा विधेयक पहले ही पारित होकर कानून बन चुका है

1676

Jammu and Kashmir पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) और केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 को संसद से मंजूरी मिल गई।

राज्यसभा में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय(Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने 18 दिसंबर को दोनों विधेयक पर चर्चा और पास करने के लिए सदन में प्रस्तुत किया। जिस समय राय ने यह विधेयक सदन में पेश किया, उस दौरान विपक्ष संसद की सुरक्षा में हुई चूक(Breach in parliament security) को लेकर हंगामा कर रहा था। हंगामे को दरकिनार कर सभापति ने दोनों विधेयक पर एक साथ चर्चा शुरू कराई। 10 मिनट तक चली। इस चर्चा में 13 सदस्यों ने भाग लिया। उसके बाद राय ने दोनों विधेयकों को पारित किए जाने का प्रस्ताव पेश किया और सदन ने इसे ध्वनिमत से पारित(passed by voice vote) कर दिया।

महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत का प्रावधान
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन द्वितीय संशोधन विधेयक 2023(Jammu and Kashmir Reorganization Second Amendment Bill 2023) में जम्मू-कश्मीर विधानसभा(Jammu and Kashmir Assembly) में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने का प्रावधान है। इसका उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश(Union Territory) में कानूनी प्रक्रिया में महिलाओं को जनप्रतिनिधि के तौर पर शामिल करना है। केंद्र शासित प्रदेश सरकार संशोधन विधेयक 2023 में पुडुचेरी विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित(33 percent seats reserved for women) करने का प्रावधान है।

Lok Sabha के बाद राज्यसभा से भी 45 सांसद वर्तमान सत्र के लिए निलंबित, ये है कारण

लोकसभा और राज्य विधानसभाओं व दिल्ली में महिलाओं को आरक्षण देने से जुड़ा विधेयक पहले ही पारित होकर कानून बन चुका है। लोकसभा ने 19 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी में महिलाओं को विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देने से जुड़ा विधेयक पारित कर दिया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.