Marriage:जानिये, 2024 में कितने दिन हैं शादी के शुभ मुहूर्त

वर्ष 2024 में 30 अप्रैल को शुक्र तारा अस्त हो जाएगा। इसके बाद 7 मई को गुरु का तारा अस्त होगा। तारा अस्त होने के दौरान होने वाले विवाह पर विराम लग जाएगा।

10753

नये साल 2024(New year 2024) में 69 दिन विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य(Other auspicious works including marriage) किए जा सकेंगे । जिसमें 23 अप्रैल के बाद मई-जून में विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं( No auspicious time for marriage in May-June है। 16 जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास(Chaturmas after Devshayani Ekadashi) लगने के कारण फिर नवम्बर तक विवाहों पर विराम(pause on marriages till november) लग जाएगा।

पंडित बनवारी लाल शर्मा(Pandit Banwari Lal Sharma) ने बताया कि कि वर्ष 2024 में 30 अप्रैल को शुक्र तारा अस्त हो जाएगा। इसके बाद 7 मई को गुरु का तारा अस्त होगा। तारा अस्त होने के दौरान होने वाले विवाह पर विराम लग जाएगा। हिंदू पंचांग के मुताबिक वर्ष 2024 में 30 अप्रैल से 28 जून के बीच शुक्र ग्रह अस्त होंगे। इस काल में विवाह नहीं होंगे ।विवाह में लग्न मुहूर्त देखते समय गुरु, सूर्य और चंद्र ग्रह अच्छी स्थिति में होना जरूरी होता है। इनमें से एक भी ग्रह अस्त होने या खराब स्थिति में होने पर विवाह का मुहूर्त(Marriage time) नहीं बनता। ये ग्रह विवाह के कारक माने जाते है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु और शुक्र ग्रह मजबूत है तो जल्दी शादी के योग बनते है। इन दोनों ग्रहों के कमजोर होने पर विवाह में बाधा आती है।

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने कमिंस! जानिये, डेरिल मिचेल और हर्षल पटेल कितने में बिके

16 जुलाई को देवशयनी एकादशी
चातुर्मास के चलते 16 जुलाई से 12 नवंबर तक विवाह नहीं होंगे। इसके अलावा 15 मार्च से 16 अप्रैल के बीच मीन राशि की संक्रांति होने के कारण खरमास रहेगा और दौरान विवाह नहीं हो सकेंगे।

इस प्रकार रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त
वर्ष 2024 में जनवरी माह में विवाह के लिए सिर्फ दस दिन मिलेगे जिसमें 6,17,20,21,22,27,28,29,30 और 31 को विवाह के मुहूर्त है। इसी प्रकार फरवरी में विवाह के लिए बीस दिन बेहद खास रहेंगे। फरवरी में 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27 और 29 को विवाह का मुहूर्त है। मार्च के महीने में शादी के लिए सात दिन शुभ रहेंगे। जिसमें 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 को विवाह करना शुभ रहेंगा। अप्रैल माह में भी छह दिन विवाह के लिए शुभ माने जा रहे है। अप्रैल माह में 18, 19, 20, 21, 22 और 23 को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है। जुलाई के महीने में भी सात दिन शादियों की बहार रहेगी । इस माह में 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 को विवाह संपन्न हो सकेंगे। नवंबर माह में नौ दिन विवाह के लिए शुभ है। नवंबर में 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26 और 28 को विवाह के मुहूर्त हैं। दिसंबर में ग्यारह दिन शहनाई बजेगी। 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 को विवाह के मुहूर्त हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.