Vice President Mimicry Case:संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी(Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी(Trinamool Congress (TMC) MP Kalyan Banerjee) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी(Senior Congress leader Rahul Gandhi) ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़(Vice President Jagdeep Dhankhar) को अपमानित करने का काम किया है, जिसकी वह निंदा करते हैं।
व्यवहार निंदनीय
जोशी ने 19 दिसंबर को संसद भवन परिसर(Parliament House Complex) में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल उतारना और इस दौरान राहुल गांधी का वीडियो बनाना यह दिखाता है कि उन्हें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति की गरिमा का सम्मान नहीं है। जोशी ने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति के बारे में ऐसे व्यवहार करना निंदनीय(Behavior is condemnable है।
नकल उतारते हुए उड़ाया मजाक
उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर को संसद भवन के बाहर जब निलंबित सांसद सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, उस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति की नकल उतारते हुए उनका मजाक बनाया। जिस दौरान बनर्जी सभापति की नकल उतार रहे थे, उस दौरान राहुल गांधी उनका वीडियो बना रहे थे और बाकी विपक्षी सांसद हंस रहे थे। इस घटना पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भी सदन में अफसोस जताया है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर तक कहा कि एक किसान और जाट के तौर पर उन्हें देखने और उन्हें अपमानित करने से वे आहत हैं।