देश में 4 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। महामारी पर नियंत्रण करने के लिए निरंतर प्रयत्न किये जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद महाराष्ट्र में स्थिति बिगड़ रही है। पिछले चौबीस घंटों की बात करें तो देश की कुल संख्या का 85 प्रतिशत संक्रमण का आंकड़ा मात्र छह प्रदेशों से है।
#Maharashtra #COVID19 Updates for today
*⃣New Cases – 25,681
*⃣Recoveries – 14,400
*⃣Deaths – 70
*⃣Active Cases – 1,77,560
*⃣Total Cases till date – 24,22,021
*⃣Total Recoveries till date – 21,89,965
*⃣Total Deaths till date – 53,208@ddsahyadrinews@airnews_mumbai(1/4)🧵
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) March 19, 2021
इसमें महाराष्ट्र सबसे ऊपर है जहां 25,681 संक्रमित पाए गए हैं। परिस्थिति के बिगड़ते रूप के देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी राज्य की जनता से कोरोना नियमों के पालन की अपील की है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में कई बार कहा है कि लॉकडाउन के पक्ष में वे बिल्कुल नहीं हैं लेकिन लोगों को इसके लिए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में 3,062 संक्रमित मिले हैं।
राज्यात आज दैनंदिन कोरोना रुग्णसंख्येने उच्चांक गाठला. त्यामुळे आता संस्थात्मक विलगीकरणावर भर देतानाच ट्रॅकिंग, टेस्टिंग आणि ट्रिटमेंट हे थ्री टी प्रिन्सिपल प्रभावीपणे राबविण्याचे निर्देश विभागाला दिले.
— Rajesh Tope (@rajeshtope11) March 18, 2021
कोरोना रुग्ण संख्या वाढत असल्याने राज्यात परत एकदा तात्पुरत्या व कंत्राटी स्वरूपात वैद्यकीय कर्मचारी व सहायकांची नियुक्ती कोविड काळासाठी करावी तसेच बेड्सची जादा संख्या कशी उपलब्ध राहील याचे नियोजन करण्याच्या सूचना दिल्या.
— Rajesh Tope (@rajeshtope11) March 18, 2021
ये भी पढ़ें – सेना को फायर पॉवर… देश में बनेगी कारगिल के बंकर ध्वस्त करनेवाली मिसाइल
मुंबई में परिस्थिति तेजी से बदल रही है। इसके लिए मुंबई महानगर पालिका और राज्य सरकार ने कुछ निर्बंध लागू किये हैं। इसमें मास्क पहनना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। लेकिन इसी को लेकर लोग लड़ाई कर लेते हैं। ऐसी ही एक मारपीट कांदीवली के चारकोप में हो गई। जब महिला मार्शल ने एक राहगीर महिला को मास्क न पहनने के लिए टोका तो राहगीर भड़क गई। उसे फाइन के लिए मार्शल ने जब रोका तो महिला राहगीर ने लात-घूसों ने पिटाई शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस इसे महिलाओं का होने के कारण समझाती बुझाती ही नजर आई।
Join Our WhatsApp Community