Jammu and Kashmir: आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने वन क्षेत्र को घेरा, जानें कैसे हो रही निगरानी

21 दिसंबर की दोपहर सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों को भी अभियान में लगाया गया है। इस अभियान में अतिरिक्त सैनिकों को शामिल किया गया है।

410

आतंकवादी हमले में सेना के पांच जवानों के बलिदान और दो अन्य के गंभीर रूप से घायल होने के एक दिन बाद सुरक्षाबलों (Security forces) ने शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले के समूचे वन क्षेत्र (forest area) की घेराबंदी कर तलाशी अभियान (search operation) शुरू किया है। एक अधिकारी ने कहा कि रातभर चले अभियान के बाद सुबह व्यापक घेराबंदी (siege) और तलाशी अभियान शुरू हो गया है। हवाई निगरानी (air monitoring) भी की जा रही है।

तलाशी अभियान में खोजी कुत्ते भी
इस अधिकारी ने कहा कि 21 दिसंबर की दोपहर सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों को भी अभियान में लगाया गया है। इस अभियान में अतिरिक्त सैनिकों को शामिल किया गया है। डेरा की गली (डीकेजी) रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। सेना और पुलिस के शीर्ष अधिकारी जमीनी हालात पर नजर रखे हुए हैं।

आतंकवादियों के हमले में बलिदान हुए पांच जवान
उल्लेखनीय है कि गुरुवार अपराह्न बाद 3ः45 बजे सेना के दो वाहनों पर सुरनकोट पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में डेरा की गली जंगल में टोपा पीर क्षेत्र के पास पर एक अंधे मोड़ पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में सेना के पांच जवान बलिदान हो गए जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले में नायक बिरेंद्र सिंह, नायक चालक कर्ण कुमार, राइफलमैन चंदन कुमार और राइफलमैन गौतम कुमार समेत पांच जवान शहीद हो गए। पांचवें जवान की पहचान नहीं हो पाई है। हमले में गंभीर रूप से घायल दो जवानों का अस्पताल में उपचार जारी है।

माना जा रहा है कि आतंकवादियों की संख्या तीन-चार थी। अधिकारियों का कहना है कि हमले के बाद आतंकवादियों ने कम से कम दो सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया और उनमें से कुछ के हथियार ले गए। (हि.स.)

यह भी पढ़ें – Jaisalmer: राष्ट्रपति मुर्मू शनिवार को आएंगी जैसलमेर, सेना के कार्यक्रम में होंगी शामिल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.